गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में ग्रीन डे का आयोजन

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में एलकेजी और यूकेजी के नन्हे-मुन्नों ने हर्षोल्लास के साथ ग्रीन डे मनाया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को हरियाली, प्रकृति और स्वस्थ जीवन के महत्व से मनोरंजक व संवादात्मक तरीके से परिचित कराना था।

पौधारोपण और प्रकृति की सैर

दिन की शुरुआत हर्बल गार्डन में पौधारोपण गतिविधि से हुई, जिसमें बच्चों ने प्राचार्य, समन्वयक और शिक्षकों के साथ मिलकर पौधे लगाए। इसके बाद प्रकृति की सैर कर बच्चों ने आसपास की हरियाली का अवलोकन किया और पर्यावरण की सुंदरता की सराहना की।

रचनात्मक गतिविधियाँ

बच्चों ने क्राफ्ट पेपर से पेड़ बनाकर अपनी कल्पनाशीलता और प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रदर्शित किया। वहीं, हरी सब्जियाँ और फल स्कूल लाकर उन्होंने स्वस्थ खान-पान का महत्व भी सीखा।

संदेश और प्रशंसा

विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने कहा कि कम उम्र से पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना बेहद ज़रूरी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने इस पहल को अद्भुत कदम बताया।
आईईपीएल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास ने भी स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि छोटे बच्चे प्रकृति के महत्व को समझ रहे हैं।

Related posts

बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के नगर कार्यान्वयन समिति द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता आयोजित, विभिन्न उपक्रमों के 27 प्रतिभागी थे मौजूद

admin

गोमिया : कसमार के दर्जनों आदिवासी युवा पूर्व मंत्री माधवलाल से मिलने पहुंचे,युवाओं ने अपने पंचायत आने का दिया न्यौता

admin

मिथिलेश ठाकुर के विशेष कार्य पदाधिकारी बनें चंद्रचुड़ प्रसाद सिंह

admin

Leave a Comment