झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया ने JHSIC 2025 में परचम लहराया

टीम ने आविष्कार ग्रैंड फ़िनाले में जीता सांत्वना पुरस्कार

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया ने झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज (JHSIC) 2025 के आविष्कार ग्रैंड फ़िनाले में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। विद्यालय की छात्र टीम — अनमोल शुभम, प्रत्युष झा और प्रद्युम्न सिन्हा — ने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट “बच्चों की आँखों की सुरक्षा के लिए स्मार्ट टीवी” के लिए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 5 और 6 दिसंबर को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में आयोजित हुई।

राज्य भर के प्रतिभाशाली छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए टीम ने प्रोटोटाइप प्रस्तुति में रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों की आँखों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकसित इस तकनीकी समाधान ने जजों से सराहना प्राप्त की।

नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (NVCTI) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में नवाचार, वैज्ञानिक प्रासंगिकता, व्यवहार्यता और वास्तविक समस्याओं पर प्रभाव जैसे मानकों पर मूल्यांकन किया गया। इन सभी में स्कूल की टीम ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।

विद्यालय में वर्ष 2025 में शुरू की गई रोबोटिक्स कक्षाओं का यह पहला बड़ा परिणाम है, जिसने छात्रों में नवाचार की भावना को बढ़ाया। प्रतियोगिता से लौटने पर प्राचार्य और गोमिया स्कूल सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने छात्रों का सम्मान किया।

प्राचार्य बृजमोहन लाल दास और उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने टीम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

सेक्टर 12 से हटाया गया अनधिकृत निर्माण

admin

जरीडीह में अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़,उत्पाद- पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

admin

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, मेहनत ही एक मात्र विकल्प : सुदेश

admin

Leave a Comment