गोमिया (ख़बर आजतक) पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में शुक्रवार को केजी कक्षा के बच्चों के लिए आयोजित ‘केजी कैंप’ उत्साह और मस्ती से भरपूर रहा। कार्यक्रम की शुरुआत यूकेजी के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस के साथ प्रार्थना सभा से हुई। विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने फ्रेंडली फुटबॉल मैच में बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद बच्चों को पौष्टिक नाश्ता कराया गया।
बच्चों को जॉय राइड के माध्यम से स्थानीय बैंक, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन और प्ले ग्रुप स्कूल का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्हें समुदाय की सेवाओं और व्यवस्था को नज़दीक से समझने का अवसर मिला। इसके बाद मुख्य अतिथि अभिषेक विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक आईईएल ओरिका के आवास पर उनका स्वागत किया गया। लौटते समय बच्चों का स्वागत प्राचार्य आवास पर भी किया गया।
शाम को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नन्हे-मुन्नों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य ने बताया कि यह कैंप बच्चों में आत्मविश्वास, टीमवर्क और सामाजिक समझ विकसित करता है। अंत में शिल्पी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और 42वां केजी कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
