गोमिया झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल में जीवन कौशल सत्र आयोजन किया गया

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में आज कक्षा 3 से 5 तक की लड़कियों के लिए ”लड़कियों को सशक्त बनाना, उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक जीवन कौशल” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को मूल्यवान जीवन कौशल से लैस करना था जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छता, प्रौद्योगिकी की समझदारी से उपयोग, नागरिक भावना, क्रोध प्रबंधन, सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श को समझना शामिल था।

सत्र का संचालन प्रियंका कुमारी एवं करिश्मा बिस्टा ने की ।जिन्होंने इस बारे में मूल्यवान जानकारी देती हुई बोली कि अपने भविष्य को आकार देने में आत्मविश्वास एवं जीवन में सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया। एक इंटरैक्टिव सत्र ने छात्रों को सवाल पूछने और अपनी किसी भी चिंता को साझा करने का मौका दिया । जिससे खुली चर्चा और मार्गदर्शन के लिए एक मंच मिला । नंदिता भट्टाचार्य ने लड़कियों को आत्मविश्वास और सकारात्मकता के साथ जीवन जीने के लिए शिक्षित और प्रेरित किया।विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने स्वस्थ, उज्जवल भविष्य के लिए आत्म- सशक्तिकरण और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देकर लड़कियों को प्रेरित किए। अभिषेक विश्वास वरिष्ठ प्रबंधक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर आईपीएल ओरिका गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दिए।

Related posts

बोकारो स्टेशन पर प्रसव के दौरान गर्भवती महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म

admin

आजसू के केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह बनें लोहरदगा विधानसभा चुनाव प्रभारी

admin

गोली से घायल हुए युवक की मौत के बाद नाराज़ व्यवसाईयों द्वारा जुलूस निकाला गाया

admin

Leave a Comment