गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस धूमधाम से मनाया गया

डिजिटल डेस्क

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में मंगलवार को प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता द्वारा अपने निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका का सामना करना और स्कूल और परिवार के बीच बंधन को मजबूत करना है ।

इस अवसर पर कक्षा पंचम् एवं षष्ट् के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर लघु नाटिका प्रस्तुति की गई । साथ ही, छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत की गई और पंचम ‘अ’ के छात्र अभिषेक हांसदा द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिया गया । राष्ट्रीय अभिभावक दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने कहा कि मातृ- पितृ देवो भव’ और बच्चे को शुभकामनाएं भी दिए एवं नव नियुक्त प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय अभिभावक दिवस परिवारों को एक सूत्र में बांधने में तथा संबंधों को और गहरा करने में मदद करता है।

आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास एवं विद्यालय विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दियें। शिक्षिका शिल्पी श्रीवास्तव,सुजाता दास एवं अन्य शिक्षिकाएँ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालित की गई । मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related posts

कुवैत से 16 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

admin

खरकई डैम का निर्माण बंद होने पर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

admin

झारखंड में टेंडर घोटाले की परतें उजागर, मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग पर भाजपा का गंभीर आरोप

admin

Leave a Comment