गोमिया झारखण्ड बोकारो शिक्षा

पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया : शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया । उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किए। उसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने अपना विचार व्यक्त करते कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं ।

साथ ही, विद्यालय में कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण करने पर श्रीमति प्रिया सिंहा एवं श्री प्रमोद कुमार सिंह को विशेष बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए। इस अवसर पर अभिषेक विश्वास वरिष्ठ प्रबंधक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर आई.ई.एल.ओरिका,गोमिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किए और शुभकामनाएँ भी दिए।साथ ही, श्रीमति प्रिया सिंहा और प्रमोद कुमार सिंह को विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर उनके कठिन परिश्रम एवं लगन के लिए विशेष (उन दोनों को) बधाई एवं शुभकामनाएंँ दिए और अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएँ को भी बधाई एवं शुभकामनाएंँ दिए।

Related posts

एनएमएमएस परीक्षा में कसमार के बच्चों ने लहराया परचम, पियूष नायक प्रथम स्थान पर रहे

admin

अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले हटिया विधायक

admin

गोमिया: सावन महोत्सव में कला, संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन

admin

Leave a Comment