Uncategorized गोमिया झारखण्ड बोकारो

पिट्स मॉडर्न स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व गौरव के साथ मनाया गया

विज्ञापन

गोमिया (ख़बर आजतक) : पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल), डीवीसी, बीटीपीएस तथा प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। तत्पश्चात स्कूल गायक मंडली ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि अभिषेक विश्वास, मैन्युफैक्चरिंग सेंटर मैनेजर, ओरिका आईईपीएल, गोमिया; अरिंदम दासगुप्ता, उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, समिति के अन्य सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं-डी की आरोही छाबड़ा एवं ग्यारहवीं-विजय की हरलीन कौर ने किया। समारोह की शुरुआत कक्षा नौवीं की छात्राओं के स्वागत नृत्य से हुई। मुख्य आकर्षण रेनल के ईआरपी प्लेटफॉर्म पर स्कूल ई-डायरी का शुभारंभ रहा। पुरस्कार वितरण के प्रथम चरण में बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। एसएससी में रौनक राज (98.2%) प्रथम एवं सुकृति जैन (95.4%) द्वितीय रहीं। एसएससीई (विज्ञान) में आलिया जुनेद (94.2%) प्रथम व नूरुल अमीन (90%) द्वितीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य में इशिका (93.4%) प्रथम व प्राची कुमारी (93.2%) द्वितीय रहीं। सभी को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिरूप चक्रवर्ती, मानषी नायक, अंशिका वर्मा, अनुष्का कपूर, मोहक मानेक आदि को सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रा रंजीता कौर, जिन्होंने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की, को भी सम्मानित किया गया। एनसीसी शिविर में स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाले तेरह कैडेटों को भी सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, प्रेरक भाषण व नृत्य प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को शिक्षा, अनुशासन, संस्कृति व मूल्यों के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सच्ची देशभक्ति को समाज सेवा में शिक्षा के उपयोग से जोड़ा और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय परिसर में विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

अभाविप का “छात्र गर्जना” कार्यक्रम आयोजित, बोले याज्ञवल्क्य – “5 वर्षों में सिर्फ हेमन्त, बसंत व कल्पना का हुआ विकास”

admin

चैंबर और स्वाति संदीप के बीच उद्योग, व्यापार, पर्यटन व प्रवासी मामलों पर हुई चर्चा

admin

जन स्वास्थ्य विभाग के ठेका मजदूरों  को दिए गए बायोमेट्रिक आरएफआईडी कार्ड

admin

Leave a Comment