झारखण्ड बोकारो

पिता के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री एवं बिस्कुट

डिजिटल डेस्क

बोकारो: सामाजिक कार्यकर्ता राजा जनक ने अपने पिता स्व. विभूति प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर सेक्टर 12 स्थित जयपाल नगर में करीब 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं बिस्कुट का वितरण किया। उन्होंने बताया कि मेरे पिता अपने जीवनकाल में गरीब एवं जरूरतमंद सेवा करते रहे। उनके सेवा भावना को देखते हुए छोटी उम्र से गरीबों के लिए कुछ करने की भावना मेरे मन जागी। कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंद की सेवा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम से पूर्व राजा जनक ने अपने आवास में पिता स्व. विभूति प्रसाद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि में परिवार के सदस्यों एवं साथी के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर नेहा सिंह, साची सिंह, उदय सिंह, आश्विक सिंह, रूद्र, रूबल, राजीव सिंह, सेमी, राजीव रंजन, सालू, इशित, कुमारी, पलक, बंटू आदि उपस्थित थे।

Related posts

‘एक देश ‐ एक चुनाव’ वर्तमान समय में चुनाव सुधारों की दिशा में अति महत्वपूर्ण आवश्यकता: डॉ याज्ञवल्क्य

admin

झारखंड नवनिर्माण महासभा “जनमत” का घोषणापत्र जारी

admin

बोकारो : RNB अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment