झारखण्ड लोहरदगा

पीएमश्री विद्यालय जिंगी में शिक्षा संगम कार्यक्रम, पठन सामग्री का वितरण


मीर उबैद उल्लाह
लोहरदगा (ख़बर आजतक) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा जिंगी गांव के डेली मार्केट के समीप शिक्षा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अलीरजा अंसारी ने कहा कि शिक्षा संगम कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी बनी रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से छुट्टियों के समय स्वअध्ययन, मौखिक व लिखित अभ्यास, आसपास की वस्तुओं से सीखने, पशु-पक्षियों व पेड़-पौधों की जानकारी हासिल करने, ‘नाम लिखो और खोजो’ जैसी गतिविधियों के साथ-साथ मोहल्ले के सहपाठियों के बीच पीयर लर्निंग और ग्रुप लर्निंग के माध्यम से नियमित अध्ययन करने की अपील की।
प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छुट्टियों के समय का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि निरंतर मेहनत बनाए रखना आवश्यक है। कार्यक्रम में शिक्षक आदित्य कुमार वैद्य, शिक्षिका खुशमारेन मर्शिला तिर्की तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कंचन राम ने भी नियमित अध्ययन पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को घर में पढ़ाई के लिए निरंतर प्रेरित करने की अपील की।

Related posts

कोचुवेली और बरौनी जंक्शन के बीच चलेगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

admin

चेंबर आफ कामर्स प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने किया मतदान पर चर्चा

admin

30 दिसंबर के भारत बंद को लेकर फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment