झारखण्ड राँची राजनीति

पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को राजेंद्र बाबू की बेटी
एवं प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में चेशायर होम बरियातू एवं करुणा एन एम ओ आरोग्य भवन में विकलांग लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल एवं अंकुर अनिल मौजूद थे।

इस दौरान सर्वप्रथम सभी लोगों ने पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के फोटो पर माला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया इसके पश्चात खाद्य सामग्री जैसे रिफाइन तेल, सरसों तेल, उरद दाल, चना दाल, सूजी, पापड़, बिस्किट एवं अन्य राशन, फल जैसी चीजों का दान किया गया।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को नमन करते हुए कहा कि राजेन्द्र बाबू मजदूरों के मसीहा थे, वे जीवन भर मजदूरों एवं आम गरीब लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व बहुत ही सरल एवं मिलनसार था। वे हमेशा सबों को साथ लेकर चलने पर विश्वास रखते थे। आज मैं झारखंड के युवाओं से कहता हूँ कि सभी युवा अगर राजेंद्र बाबू के पद्चिन्हों पर चलें तो झारखंड राज्य संपन्न और हमेशा सादगी भरा रहेगा और हर एक नेता को राजेंद्र बाबू की बातों पर चलकर अपने राज्य के लिए हमेशा दृढ़संकल्पित रहना चाहिए।

इस दौरान प्रोफेशनल्स काँग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, अंकुर अनिल, राँची लोकसभा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, को – ऑर्डिनेटर एलन एंड्रयू, ह्रदय लक्ष्मण, अनुराग मिश्र, अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया, प्रेम कुमार, विवेक धान, सूरज झा आदि उपस्थित थे।

Related posts

इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित होती है : डॉ प्रियदर्शी जरुहार

admin

Through the worship of meditation, the basic philosophy of the physical mind is achieved: Swami Pradeep Ji

admin

गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत तपन घोष की दुकान से 33 ब्रांडेड और 26 देशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

admin

Leave a Comment