झारखण्ड मनोरंजन राँची

पुरानी विधानसभा मैदान में बन रहे पंडाल के मामले में राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति मुख्यमंत्री से मिलने का करेगी प्रयास

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रामलला दुर्गा पूजा समिति विवाद मामले को लेकर रविवार को राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक प्रधान कार्यालय त्रिकोण हवन कुण्ड में संपन्न हुई।

इस बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सहमति बनी :

1) राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति उपायुक्त एवं सदर अनुमंडलधिकारी से मिलकर रामलला पूजा समिति के लिए अनुमति माँगेगी ।

2) सभी पूजा समिति ने एकजुट होकर कहा कि रामलला दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा पूजा शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगी संपन्न।

3) राँची सहित पूरे झारखण्ड में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो इसके लिए हेमन्त सोरेन से मिलने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि इस मामले को जल्द समाप्त करने हेतू ज़िला दुर्गा पूजा समिति त्वरित समाधान हेतु समुचित कदम उठाएगी।साथ ही मुख्य संरक्षक मुनचुन राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राँची में भव्य रुप से मनेगी दुर्गा पूजा, लाखों श्रद्धालु माँ भवानी के दर्शन कर सकेंगे।

इस बैठक में विक्की यादव, मुनचुन राय, राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, अशोक पुरोहित, अशोक चौधरी, मनोज पांडेय, मनोज गुप्ता, विश्वजीत घोष, आलोक साहू , ज्योति शंकर साहू , अंकित गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश ठाकुर, नवीन साहू, शानू झा, रितेश साहू सहित विभिन्न आयोजक उपस्थित थे।

Related posts

तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा – 2024’ का समापन व पुरस्कार समारोह संपन्न

admin

पलामू के छत्तरपुर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की प्रखंड स्तरीय कमिटी गठन का सम्मेलन हुआ संपन्न

admin

म्युनिसिपल बांड की घोषणा से निगम के प्रति बढ़ेगा लोगों का भरोसा : रोहित अग्रवाल

admin

Leave a Comment