झारखण्ड बोकारो

पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, सुरक्षा और शांति बनाए रखने पर जोर

नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार देर शाम पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप, सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार और सेक्टर 6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर 9 स्थित गायत्री मंदिर मैदान, वैशाली मोड़ और बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर 2C पूजा पंडाल का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, सतर्कता और चौकसी बनाए रखने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने पंडाल समितियों से समन्वय स्थापित करने, शांति, सौहार्द और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने सभी से सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पूरी सतर्कता दिखाने का आग्रह किया।

Related posts

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बिरसा मुंडा महान क्रांतिकारी थे : अनुपमा सिंह

admin

नीरजा सहाय डीएवी में शिक्षकों व कर्मियों हेतु ‘हेल्थ एंड हैप्पीनेस’ सेमिनार, तनावमुक्त जीवन पर फोकस

admin

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

admin

Leave a Comment