झारखण्ड बोकारो

पुलिस लाइन मोड़ पर अर्धनग्न अवस्था में घूम रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला, पुनर्वास की मांग

बोकारो (ख़बर आजतक) : शहर के पुलिस लाइन मोड़ क्षेत्र में पिछले कई महीनों से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अर्धनग्न अवस्था में भटकते हुए देखा जा रहा है। महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जो न केवल क्षेत्र में राहगीरों के लिए असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि बच्चों और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

”मे आई हेल्प यू फाउंडेशन” संस्था के सचिव अभिजीत कुमार (बिट्टू) ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त महिला को अविलंब किसी मानसिक पुनर्वास केंद्र या देखरेख संस्था में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला की यह स्थिति किसी बड़े सड़क हादसे का भी कारण बन सकती है।

उन्होंने उपायुक्त एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि मानवता और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस महिला को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए, ताकि उसे सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिल सके।

Related posts

झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

admin

राँची में ऑटो चालकों की हड़ताल से यात्री परेशान, माँग को लेकर अड़े है चालक

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment