झारखण्ड बोकारो

पुलिस लाइन मोड़ पर अर्धनग्न अवस्था में घूम रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला, पुनर्वास की मांग

बोकारो (ख़बर आजतक) : शहर के पुलिस लाइन मोड़ क्षेत्र में पिछले कई महीनों से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को अर्धनग्न अवस्था में भटकते हुए देखा जा रहा है। महिला की मानसिक और शारीरिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जो न केवल क्षेत्र में राहगीरों के लिए असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि बच्चों और महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

”मे आई हेल्प यू फाउंडेशन” संस्था के सचिव अभिजीत कुमार (बिट्टू) ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त महिला को अविलंब किसी मानसिक पुनर्वास केंद्र या देखरेख संस्था में स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला की यह स्थिति किसी बड़े सड़क हादसे का भी कारण बन सकती है।

उन्होंने उपायुक्त एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि मानवता और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस महिला को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए, ताकि उसे सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिल सके।

Related posts

स्वीप कार्यक्रम के तहत लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का किया गया आयोजन

admin

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली भारी जीत प्रधानमंत्री की हार : राजद

admin

संकल्प यात्रा में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें युवा : अमित

admin

Leave a Comment