झारखण्ड राँची

पुलिस–व्यवसायी समन्वय से मेन रोड की जाम व सुरक्षा समस्या के समाधान का प्रयास

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैम्बर ने पुलिस–व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक डेली मार्केट थाना में आयोजित की। बैठक में थाना प्रभारी रवि सिंह, यातायात एसआई पवन कुमार तथा बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे। मेन रोड की गलियों—ओसीसी कंपाउंड, एस.एन. गांगुली रोड, विष्णु गली और लालजी हिरजी रोड में ठेले–खोमचों व ई–रिक्शों से बढ़ते जाम पर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापारियों ने नशेड़ियों की समस्या, दुकानों के सामने वेंडरों की भीड़ और पार्किंग संकट की जानकारी दी।

चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने शहर की छवि पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव पर चिंता जताई और नगर प्रशासक से वार्ता करने की बात कही। थाना प्रभारी ने संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया, जिस पर डीजीपी से बात करने का आश्वासन मिला। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग थाना में मेंटेन करने, पेट्रोलिंग बढ़ाने और वेंडरों से अलग बैठक करने पर सहमति बनी। पूर्व अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने हनुमान मंदिर क्षेत्र में यातायात सुधार के उपाय सुझाए। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : कोटपा एक्ट के तहत चास मे 21 दुकानों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

admin

नवरात्रि के मौक़े पर लायंस क्लब मे डांडिया की धूम..

admin

बोकारो : सेक्टर – 4 में गणपति मेले की तैयारियाँ शुरू, 16 फीट की मिट्टी की प्रतिमा बनेगी आकर्षण का केंद्र

admin

Leave a Comment