कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूजित अक्षत वितरण को लेकर विशेश्वर धाम मंदिर से गाजे – बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आहूत सनातन धर्म प्रेमियों की एक बैठक को रवि कांत सिंगला की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के पश्चात पूजित अक्षत वितरण को लेकर विशेश्वर धाम मंदिर से बाजे – गाजे के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गई जो पंचायत के पोरदाग, सदमा कला, भेलवा टांड, न्यू बस पड़ाव, रघुनाथ पुरम होते हुए सभी घरों में जा जाकर पूजित अक्षत का वितरण किया गया एवं आमंत्रित पत्र दिया गया। इसके साथ-साथ सभी ग्रामीणों को आगामी 22 जनवरी को दिवाली के रूप में अपने – अपने घरों में दीप जलाने का आग्रह किया गया। पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा पुनः विश्वेश्वर धाम मंदिर पहुंचा।
इस मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, सदमा मुखिया सावित्री देवी, राजेश गुरु, रवि शंकर पाठक ,आरएसएस सेवा प्रमुख जयप्रकाश, अमित सिंह , अजीत लोहानी, नीरज कुमार सिन्हा, अभय कपूर, पंकज कुमार सिन्हा, स्वरूप सहाय, लालदेव महतो, सबिता देवी,मनोरमा लोहानी, ज्योति, दीक्षा, काजल, रिया, गीता, कलावती देवी, किरण मोर, सरिता देवी, संध्या सिन्हा, आशा देवी ,अंकित, दीपक, किशन, अमन, श्रवण कुमार, ऋतिक कुमार, उमेश चौबे, सूरज सिन्हा। काफी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे

Related posts

छत्तरपुर में दिव्यांग अधिकार मंच के प्रदेश कमेटी की बैठक सम्पन्न, बैठक में लिए गये कई निर्णय

admin

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एगारकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा 11सूत्री मांग पत्र

admin

ईसाई समुदाय ने प्राणेश सौलोमन से किया मुलाकात, किया स्वागत

admin

Leave a Comment