झारखण्ड राँची राजनीति

पूरे प्रदेश में सनातन धर्म का संदेश घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य: आदित्य विक्रम जयसवाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के श्री दाऊजी महाराज मंदिर, बलदेव, मथुरा में चल रहे सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज के भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर महाराज जी को स्टॉल पहनाकर प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इस दरम्यान श्री रितेश्वर महाराज ने आशीर्वाद स्वरुप माला पहनाया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद भी दिया।

विदित हो कि यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्री दाऊजी महाराज मंदिर, बलदेव में चल रही है, जो 14 सितंबर से शुरुआत हुई है और 20 सितंबर तक चलेगी एवं इसके बाद दिनांक 21 सितंबर को बलदेव छट महोत्सव भी रखा गया है। कथा में बड़ी संख्या में भक्तगण शिरकत कर महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज का आरती एवं गुरूवंदना करने उपरांत कहा कि झारखंड में सनातन का प्रचार एवं उसका विस्तार होना बहुत आवश्यक है। लोगों को अपने संस्कृति परंपरा को कभी नहीं भूलना चाहिए उसे बचाने के लिए ऐसे कथा का आयोजन करने की जरूरत है, जिससे लोग दिल से जुड़े, उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड में भी गुरुदेव को बुलाकर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने एवं अपनी संस्कृति बचाने की परंपरा का एक नया शुरुआत होगा और लोगों को जागृत किया जाएगा। पूरे प्रदेश में सनातन धर्म की विस्तार को लेकर घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा और लोगों को अपने धर्म की महानता को समझाया जाएगा एवं सनातन धर्म से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा।

Related posts

झारखंड विधानसभा पुस्तकालय विकास समिति ने की समीक्षात्मक बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर पर पुस्तकालय खोलने की करें पहल : सभापति

admin

50वाँ कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह आयोजित, सीएमपीडीआई के संजय कुमार दूबे किए गए सम्मानित, मिला बेस्ट महाप्रबंधक का पुरस्कार

admin

हेमन्त से मिलीं मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, छात्रों के मुद्दे और नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

admin

Leave a Comment