झारखण्ड राँची राजनीति

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सम्पूर्ण रांची मे दिखा बंदी का असर

रांची (ख़बर आजतक): पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सम्पूर्ण रांची 100% बंद रहा । उपरोक्त बातें आज झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक विजय शंकर नायक ने आज बिरसा चौक,हिन्दुस्तान चौक, डीपीएस चौक, सेक्टर 2, सोलंकी, भूसूर, हटिया बंद कराने के दौरान कहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज बंद समर्थकों ने झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ,रंजीत उराव ,जगन्नाथपुर के पाहन आनन्द तांबां, सतरंजी के पाहन सनी विकास कच्छप उर्फ विक्की ,कर्मा लिंडा के नेतृत्व में आज सुबह 7:00 बजे से ही जुलुश निकालकर सड़क पर निकलकर सभी दुकानदारों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने का अनुरोध करते हुए सेक्टर टू बिरसा चौक ,हिनु चौक,डीपीएस चौक, सोलंकी ,भूसूर कटहलकोचा,हटिया के दुकानदारों को बंद कराने का काम किया उसके बाद सैकड़ों लोगों ने इन सबों के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना में गिरफ्तारी देने का काम किया गिरफ्तारी देने वालों मे झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ,रंजीत उराव ,जगन्नाथपुर के पाहन आनन्द तांबां, सतरंजी के पाहन सनी विकास कच्छप उर्फ विक्की ,कर्मा लिंडा राजेश बाड़ा,संजीत तिर्की, अजय उरांव ,दीपक इंदवार, सुशील उरांव , गौतम उरांव, विनय तिर्की, रेनू कच्छप,मंजू हेंब्रम, रेनू मुंडा कमला मुंडा, पैरो टोप्पो ,कल्पना भगत, एतवा टोप्पो, कार्तिक मुंडा, निर्मल खाखा, अनीता बांडी, लूसी मुंडा, पर्वती तिर्की ,बसंती आईनद,भईया उरांव,रानी उराव, रिंकी टोप्पो, रंजीता कच्छप ,सुमन टोप्पो,सुषमा लिंडा,पिरता कच्छप,प्रिया कच्छप,
सुनील टोप्पो ,रीना लिंडा , सुकरमनी कच्छप,सविता कच्छप,रजनी लिंडा, अनुपमा लिंडा, आशा लिंडा, फिली लिंडा,शांति कच्छप, गौरी मुंडा,पुकली गाड़ी ,करमी मुण्डा,सुषन मिंज,सुनीता कच्छप,अनीता मुंडा चंद्र उरांव,पूनम गाड़ी, गुडिया देवी, चरवा उरांव, अरविंद उरांव एवं सैकड़ों लोगों ने गिरफ्तारी दिया बंद के समर्थन में एंव 12 बजे सभी को रिहा किया गया ।
इस अवसर पर झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक विजय शंकर नायक ने कहा कि कल मशाल जुलूस भी बिरसा चौक से हिनु चौक तक निकाली गई थी बंद के समर्थन मे। इस अवसर पर इन्होंने आगे कहा कि अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन सरना झंडा को जलाने वाले असामाजिक तत्व अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो सभी आदिवासी समाज एवं विभिन्न आदिवासी समर्थक संगठन आने वाले दिनों में चरणबद्ध होकर आंदोलन करने का काम करेगी जब तक इन अपराधियों असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है। इन्होंने बंद में सभी सहयोग करने वाले संगठनों को आभार व्यक्त किया है और इसी तरह उनसे अपील की गई कि आदिवासी समाज पर और आदिवासी संस्कृति पर हमला करने वाले लोगों को खिलाफ इसी तरह संगठित होकर प्रतिरोध करने का काम करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके.

Related posts

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

admin

“प्रतियोगी परीक्षा विधेयक काले कानून की तरह, राज्य सरकार इसे अविलंब वापस ले”: अभाविप

admin

सिनेमा लवर्स मात्र ₹99 में देख सकेंगे अपनी फेवरेट फिल्म, एमएआई ने किया घोषणा

admin

Leave a Comment