गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व जिप सदस्य के नेतृत्व मे कई लोगो ने गोमिया के नये बीडीओ का किया स्वागत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): गोमिया प्रखंड के साड़म के पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाशलाल सिंह के नेतृत्व में कई लोगों ने शुक्रवार को गोमिया के नए बीडीओ महादेव कुमार महतो से मिला और बुके देकर बधाई दी.इसी प्रकार गोमिया के नए सीओ प्रदीप कुमार महतो से भी मिलकर बुके देकर बधाई दी.पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह ने बताया कि गोमिया के नए बीडीओ व सीओ से औपचारिक मुलाकात किया एवं क्षेत्र के जनहित समस्याओं से अवगत कराया.मौके पर पूर्व उप मुखिया विकास जैन, संजय ठाकुर,नवीन जैन आदि उपस्थित थे.

Related posts

बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित, धर्मेंद्र दीक्षित ने किया ध्वजारोहण

admin

राज्यपाल से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की शिष्टाचार मुलाकात

admin

कसमार भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाई राष्ट्रीय युवा दिवस

admin

Leave a Comment