गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह का हथिया पत्थर के बड़की बारी ग्राम में जोरदार स्वागत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के पुत्र पूर्व जिप सदस्य गोमिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह रविवार को प्रखंड के सडम स्थित हथिया पत्थर के बड़की बारी ग्राम पहुंचे वहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने श्री सिंह का जोरदार स्वागत किया, तथा गांव में व्याप्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया , जिसमे नाली, पानी ,बिजली , सहित प्रधानमंत्री आवास के लाभूको ने अपनी समस्या को रखा जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो से बात कर समस्याओं का जल्द निदान करने की बात कही,

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को जल्द दूर करूंगा और नाली और बिजली की समस्या को लेकर जरूरत पड़ने पर उच्च अधिकारियों से मुलाकात भी करूंगा, उन्होंने कहा कि गोमिया के जनता का दुख दर्द जिस प्रकार से मेरे पिता ने समझा है और उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया है उसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए गोमिया की जनता की समस्याओं को हर संभव दूर करने का प्रयास करता रहूंगा, उन्होंने कहा कि गोमिया की जनता से हम लोगों का वर्षो पुराना रिश्ता बना बना चल रहा है, गोमिया के जनता ने मेरे पिता को अपना आशीर्वाद देकर कई बार विधायक और मंत्री बनाया है,जनता के विश्वास और उनके भरोसे को मेरे पिता ने हमेशा सर आंखों पर रखा,उसी रास्ते पर चलते हुए मैं भी गोमिया की जनता का सेवा और सम्मान करुंगा, गोमिया का मान सम्मान का ख्याल रखते हुए विकास का कार्य करने का हर संभव प्रयास करूंगा मौके पर मौकिम अंसारी, शमीम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद मुमताज ,मोहम्मद नौशाद, रजक, रहीम बक्स , अमरूल निशा, दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे

Related posts

आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में मॉक ड्रिल

admin

शक्ति मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रज्वलित किए गए 501 दीये की गयी भारत माता की आरती

admin

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चिन्मया विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment