कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सीसीएल सीएमडी को बेरमो कोयलांचल में हों रही कोयला लोहा चोरी की जानकारी दी,कारवाई करने की मांग की

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने गुरुवार को सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद से कथारा क्षेत्र अन्तर्गत बंद सीपीपी बिधूत प्लांट के अन्दर मे लगे किमती मशीनों और पार्ट पुर्जे की दिन दहाड़े हो रही चोरी की जानकारी देते हुए चोरी रोकने की बात कही, श्री सिंह ने कहा कि पुरे कथारा क्षेत्र में मार्च लूट चल रहा है, इसी क्रम में उन्होने कहा कि गर्वेजऔर नाली सफाई के लिए 84लाख की निविदा निकाली गई थी, और सफाई के नाम महज खाना पूर्ति कर पैसे की निकासी कर ली गईं
उन्होने सीसीएल सीएमडी से मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराने की मांग की है, श्री सिंह ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में सभी क्षेत्र के बिभिन्न कोलियारियो से कोयला चोरी भी बड़े पैमाने पर छोटी, बड़ी गाड़ियों साहित मोटर साइकिल और साईकिल के माध्यम से प्रति दिन की जा रही है जिसे रोकने में सीसीएल के सुरक्षा बिभाग अक्षम साबित हो रहें हैं सीएमडी श्री प्रसाद ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को करवाई का आश्वासन देते हुए कहा संबंधित आरोपों की कागजात उपलब्ध कराए करवाई की जाएगी

Related posts

कसमार: बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम।

admin

अवैध बालू कारोबार पर पुलिस की कार्यवाई, देर रात बालू लोड तीन हाइवा, स्कॉट कर रहे दो कार जब्त, तीन गिरफ्तार ।

admin

बोकारो : ज़ियाडा मे हुई बैठक मे विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि हुए शामिल

admin

Leave a Comment