गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने किया गरीब और असहाय के बीच वस्त्र का वितरण

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह बीते रात गोमिया प्रखंड के महुआ टॉड क्षेत्र का भ्रमण कर विधवा, बुजुर्ग महिलाओं सहित गरीब और असहाय के बीच वस्त्र का वितरण किया, मौके पर श्री सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महुआ टाड़ थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही अवैध धंधा का सिलसिला चालू हो जाता है, श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर धड़ल्ले से चलाए जा रहे है , वहीं क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार भी बादलपुर जारी है, उन्होंने कहा कि महुआ टाड थाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ो टन कोयला अवैध कारोबारी द्वारा रामगढ़ सहित अन्य स्थान में भेजा जा रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस की मिली भगत साफ दिखाई देती है, श्री सिंह ने कहा कि कोयला और बालू का अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य के चीफ सेक्रेटरी सहित ईडी,और सीआईडी के अधिकारियों से जल्द मुलाकात करूंगा और बेरमो अनुमंडल में चल रहे अवेद हा बालू और कोयले का खेल का जानकारी दूंगा, उन्होंने कहा कि अनुमंडल के पैक नारायणपुर थाना, बेरमो थाना ,बोकारो थर्मल थाना, तेनुघाट ओपी , कथारा ओपी , पेटरवार थाना ,जागेश्वर बिहार थाना, महुआटाड थाना क्षेत्र में अवैध धंधेबाज बेखौफ अपना काम कर रहे हैं,

Related posts

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट विक्रय मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सात लोग गिरफ्तार निरसा थाना क्षेत्र के अजीत साव और सोनू साव का भी नाम

admin

मॉल ऑफ राँची ने इंडियन आइडल स्टार पवनदीप राजन और अरुनिता कांजीलाल के साथ ग्रैंड ओपनिंग उत्सव की घोषणा की

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने एनसीक्यूसी 2024 में ऐतिहासिक सफलता का मनाया जश्न

admin

Leave a Comment