गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग से की बात…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया, तेनूघाट, साडम् , सहित अन्य कई स्थानों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण जनता ने सूबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से इसकी शिकायत की थी जिसके आलोक में श्री सिंह विभाग के महा प्रबंधक धनबाद से उक्त समस्या की जानकारी मोबाइल पर दी जिसपर महाप्रबंधक ने श्री सिंह का आश्वासन दिया की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,

श्री सिंह ने बताया कि तेनुघाट गोमिया होशिर सडम में लगातार बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान थे और बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा था जिसकी सूचना मिलते ही हमने महा प्रबंधक धनबाद से बात कर सुचारू से विद्युत आपूर्ति करने की बात कही है, जिसपर संतोष जनक अस्वशन प्राप्त हुआ,

Related posts

सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया अयोजन

admin

अवैध संबंध के शक में पति से पत्नी की कर दी जमकर पिटाई, आयरन से दागा

admin

भाजपा नेत्री आशा सोनी ने समर्थको संग थामा जदयू का दामन

admin

Leave a Comment