गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग से की बात…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया, तेनूघाट, साडम् , सहित अन्य कई स्थानों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर लगातार बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण जनता ने सूबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से इसकी शिकायत की थी जिसके आलोक में श्री सिंह विभाग के महा प्रबंधक धनबाद से उक्त समस्या की जानकारी मोबाइल पर दी जिसपर महाप्रबंधक ने श्री सिंह का आश्वासन दिया की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,

श्री सिंह ने बताया कि तेनुघाट गोमिया होशिर सडम में लगातार बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान थे और बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा था जिसकी सूचना मिलते ही हमने महा प्रबंधक धनबाद से बात कर सुचारू से विद्युत आपूर्ति करने की बात कही है, जिसपर संतोष जनक अस्वशन प्राप्त हुआ,

Related posts

पेटरवार : रामनवमी व ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो नें चंदनकियारी मे 1111 छाया एवं फलदार पौधे लगाए

admin

बीएसएल तथा बोकारो एस सी/एस टी वेंडर्स के बीच बैठक का आयोजन

admin

Leave a Comment