गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह का आरोप – बेरमो में अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध कारोबार

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के पूर्व विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बेरमो अनुमंडल में कोयला और बालू के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि “जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो हालात गंभीर हो जाएंगे।”

सिंह ने आरोप लगाया कि खेतको पंचायत के मुखिया अवैध कारोबार कर समानांतर सरकार चला रहे हैं। हाल ही में खनन विभाग ने उनके घर के पास से अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया था। उनके मुताबिक, अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र की जमीन को लगातार खोखला किया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता, तो दुर्गा पूजा के बाद वे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर खुद गाड़ियों को पकड़ने का भी काम करेंगे।

पूर्व मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी बेरमो अनुमंडल में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी पोस्टिंग सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे हालात में यहां की गरीब जनता अपनी जमीन बेचकर अधिकारियों को पैसा देने में सक्षम नहीं है।

Related posts

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार प्रखंड के कई पंचायत का किया दौरा

admin

बोकारो : एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का चयन

admin

आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुरू

admin

Leave a Comment