झारखण्ड राँची

पूर्व-मध्य रेलवे ने धनबाद में सांसदों के साथ की बैठक, झारखंड में बेहतर रेल सुविधा के लिए उठी माँगें

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक):दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे ने धनबाद डिवीजन के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों के साथ एक बैठक आयोजित की। इसमें सांसदों को रेलवे के कामकाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया, साथ ही संभाग में चल रही परियोजनाओं और प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी बताया। सांसदों ने ट्रेन सेवाओं, स्टॉपेज, यात्री सुविधाओं, रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

राज्यसभा सांसद समीर उराँव ने राँची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के लिए और हज़ारीबाग व गिरिडीह को पूर्व-मध्य रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए रेलवे का आभार जताया। इसके साथ ही यह चिंता भी व्यक्त की कि धनबाद को माँगों के अनुपात में नई रेल सेवा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने धनबाद से नई दिल्ली के लिए त्रिसाप्ताहिक एवं मुंबई-पुणे व बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक ट्रेन की माँग की है, साथ ही धनबाद से गुज़रने वाली सभी ट्रेनों में धनबाद का कोटा बढ़ाने की माँग की है। इसके अलावा हजारीबाग, न्यू गिरिडीह, गढ़वा रोड, शिवपुर और गोमो से राँची की राजधानी राँची के लिए फास्ट मेमू चलाने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा पारसनाथ–मधुबन–न्यू गिरिडीह नई रेल लाइन परियोजना पर चर्चा भी हुई।

Related posts

राँची : वर्तमान में समाज में अच्छी खबरों को प्रकाशित करना, महत्व देना व प्रसारित करना अतिआवश्यक: पद्मश्री कड़िया मुंडा

admin

अक्षय तृतीया पर मारवाड़ी महिलाओं ने पिलाया शरबत

admin

गोमिया : मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

admin

Leave a Comment