झारखण्ड राँची

पूर्व-मध्य रेलवे ने धनबाद में सांसदों के साथ की बैठक, झारखंड में बेहतर रेल सुविधा के लिए उठी माँगें

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक):दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि पूर्व-मध्य रेलवे ने धनबाद डिवीजन के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों के साथ एक बैठक आयोजित की। इसमें सांसदों को रेलवे के कामकाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया, साथ ही संभाग में चल रही परियोजनाओं और प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी बताया। सांसदों ने ट्रेन सेवाओं, स्टॉपेज, यात्री सुविधाओं, रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

राज्यसभा सांसद समीर उराँव ने राँची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात के लिए और हज़ारीबाग व गिरिडीह को पूर्व-मध्य रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए रेलवे का आभार जताया। इसके साथ ही यह चिंता भी व्यक्त की कि धनबाद को माँगों के अनुपात में नई रेल सेवा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने धनबाद से नई दिल्ली के लिए त्रिसाप्ताहिक एवं मुंबई-पुणे व बेंगलुरु के लिए साप्ताहिक ट्रेन की माँग की है, साथ ही धनबाद से गुज़रने वाली सभी ट्रेनों में धनबाद का कोटा बढ़ाने की माँग की है। इसके अलावा हजारीबाग, न्यू गिरिडीह, गढ़वा रोड, शिवपुर और गोमो से राँची की राजधानी राँची के लिए फास्ट मेमू चलाने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा पारसनाथ–मधुबन–न्यू गिरिडीह नई रेल लाइन परियोजना पर चर्चा भी हुई।

Related posts

पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास, बोले ‐ सांसद सेठ यह अक्षम्य अपराध है, दोषियों पर कार्रवाई करें।

admin

सुडोकू” और “गोलमाल है” प्रतियोगिता का आयोजन

admin

आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न, गिरिडीह से चंद्रप्रकाश होंगे प्रत्याशी

admin

Leave a Comment