झारखण्ड धनबाद

पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, आसनसोल में छात्राओं और महिला कार्मिकों के लिए शौचालय परिसर का उद्घाटन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

बर्दवान/आसनसोल(खबर आजतक):- सभी रेलवे स्कूलों के पुनरुद्धार योजना के एक भाग के रूप में पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, आसनसोल में छात्राओं और महिला कार्मिकों के लिए एक शौचालय परिसर का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन 19-07-23 को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/पूर्व रेलवे, श्रीमती जरीना जी. फिरदौसी द्वारा श्रीमती बबल यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, पूर्व रेलवे, आसनसोल-सह-आसनसोल मंडल के तीनों रेलवे स्कूल – ‘‘पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/आसनसोल, पूर्व रेलवे हाई स्कूल/आसनसोल, पूर्व रेलवे हाई स्कूल/ अंडाल के कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। योजना के अंतर्गत सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास सेटअप, नई प्रयोगशालाओं और उन्नत पुस्तकालयों की शुरूआत सहित बुनियादी ढांचे का व्यापक नवीनीकरण और शिक्षा प्रणाली में सुधार किया जा रहा है। हाल ही में पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ईस्टर्न रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल) को बारहवीं कक्षा तक सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हुई है।

.

Related posts

कइसे खेलन जइबू सावन मा कजरिया, बदरिया घेरी आई सजनी…

admin

विभिन्न जिलों से आए सहायक पुलिसकर्मियों ने हेमन्त सरकार द्वारा कैबिनेट में सेवा अवधि विस्तार व अन्य लाभ प्रदान किए जाने को लेकर हेमन्त सरकार का जताया आभार

admin

अद्वितीय प्रतिभा की धनी थी स्व सुषमा स्वराज: कर्मवीर सिंह

admin

Leave a Comment