जानकारी झारखण्ड

पूर्व रेलवे श्रावणी मेले के दौरान सात (07) मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

कोलकाता:- देवघर में श्रावणी मेला भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक कैलेंडर का एक अभिन्न अंग है, जो भगवान शिव का आशीर्वाद लेने और भक्ति और एकता की भावना में डूबने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। यह मेला श्रावण के शुभ महीने के दौरान लगता है। भारत के विभिन्न हिस्सों से भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए देवघर आते हैं। श्रावणी मेले के दौरान, जसीडीह स्टेशन पर देश के विभिन्न कोनों से भक्तों की एक बड़ी भीड़ होती है, जो उत्सव और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए आते हैं। इस पवित्र अवधि के दौरान यात्रियों की भीड़ को समायोजित करने के लिए पूर्व रेलवे विशेष व्यवस्था और अतिरिक्त ट्रेन सेवाएँ प्रदान करता है। आगामी श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दिनांक 22.07.2024 से 19.08.2024 तक 07 मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

  • 03146 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:15 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03145 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 12:55 बजे प्रस्थान करेगी और 14:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
  • 03148 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 18:05 बजे प्रस्थान करेगी और 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03147 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी और 21:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
  • 03150 जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल जसीडीह से 14:15 बजे रवाना होगी और 15:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी। और 03149 गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल गोड्डा से 16:20 बजे रवाना होगी और 17:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
  • 03507 देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल देवघर से 10:00 बजे रवाना होगी और 10:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी तथा 03508 जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल जसीडीह से 21:50 बजे रवाना होगी और 22:00 बजे देवघर पहुंचेगी।
    इसके अलावा, जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच 3 जोड़ी अतिरिक्त मेमू स्पेशल चलेंगी। 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:25 बजे, 13:35 बजे और 21:25 बजे रवाना होगी जो क्रमशः 11:45 बजे, 13:55 बजे और 21:45 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी। तथा 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल बैद्यनाथधाम से 11:55 बजे, 14:05 बजे और 22:00 बजे रवाना होगी जो क्रमशः 12:15 बजे, 14:25 बजे और 22:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी!उपरोक्त सभी ट्रेनें मार्ग में दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।

Related posts

27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे झारखंड को 1607 किसान समृद्धि केंद्र की सौगात: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए रघुवर दास, बोले – नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व देकर महिला को राष्ट्रपति बनाकर महिला सशक्तिकरण और समाज समरसता का संदेश दुनिया को दिया

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर चर्चा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया

admin

Leave a Comment