झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन…ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) :बुधवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया के अध्यक्ष पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ग्राम धवैया (गोमिया) पहुंचे। करमाली टोला में उन्होंने ग्रामीणों को राहत प्रदान करते हुए 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद गांव में बाधित बिजली की आपूर्ति सुचारू हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया एवं श्री महतो के जिंदाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि जब भी गांव में समस्या होती है, श्री महतो त्वरित संज्ञान लेते हैं और फौरन राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस दौरान अध्यक्ष ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना एवं कई मामलों का ON SPOT निष्पादन कराया। माननीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक महोदय ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हर समय आपकी सेवा में उपलब्ध और तत्पर रहता हूं। मौके पर सम्मानित मुखिया तेजलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य सुनील मरांडी समेत सैंकड़ों ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related posts

एफसीआई ठेकेदार रामजी पांडेय के घर व गोदाम पर सीबीआई ने मारा छापा, रामजी पांडेय पर 16 हजार टन अनाज की कालाबाजारी का है आरोप

admin

पुलिस के 574 जवानों का बेसिक प्रशिक्षण पूरा, पसिंग आउट परेड में शामिल हुए सीएम

admin

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड में निवेश के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने इच्छा जताई: सुशान्त गौरव

admin

Leave a Comment