गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन से की मिलाक़ात

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की। उन्होंने सीएम से पिछड़ा वर्ग के उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आयोग की ओर से ट्रिपल टेस्ट की अनुशंसा और संबंधित विषयों से अवगत कराते हुए जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावे वर्ग में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों आदि की भी जानकारी उन्होंन मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन को दी।

अध्यक्ष ने उनके समक्ष गोमिया विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विभिन्न मामलों से अवगत कराते हुए त्वरित निष्पादन करने पर भी बल दिया। सीएम श्री सोरेन ने आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत त्वरित गति से उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस दौरान झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान भी उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो में इंटर स्टील प्लांट्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

admin

राजधानी के किशोरगंज चौक पर भी सुरक्षित नहीं है व्यवसायी: संजय सेठ

admin

विवेकानंद विद्या मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

Leave a Comment