झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : अबुवा आवास में हो रही है गड़बड़ी : संघ

वरीयता का निर्धारण करने का अधिकार ग्राम सभा को दी जाए –: रानी मुर्मू

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के सदमा कला पंचायत के पंचायत सचिवालय में अबुवा आवास में गड़बड़ी और मनमानी को रोकने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पेटरवार मुखिया संघ के अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की गई। बैठक के दौरान अबुवा आवास में वरीयता क्रम को निर्धारित करने के लिए इसका अधिकार ग्राम सभा को देने की मांग पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की। बैठक के दौरान मुखिया संघ ने कहा कि प्रखंड की ओर से जो सूची जेनरेट की गई है वह सूची सॉफ्टवेयर का था जिसमें वरीयता के निर्धारण में कई विसंगतियां थी जिसे दबाव बनाकर पंचायतों से ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन करवा लिया गया है जिसके कारण दर्जनों योग्य लाभुकों का नाम वरीयता क्रम में नीचे चला गया है और कई ऐसे लाभुक है जो एक ही वार्ड ओर परिवार से है उनका नाम सूचीबद्ध हो गया। कहा गया कि इस विसंगति के कारण पूरे प्रखंड में योग्य लाभुकों को अबुवा आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है और इसका खामियाजा पंचायतों के मुखिया को झेलना पड़ रहा है। बैठक में मुखिया संघ सरकार से मांग करती है कि वरीयता का निर्धारण करने का अधिकार ग्राम सभा को दी जाए ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ योग्य लाभुकों को प्राप्त हो सके। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू, दिनेश कुमार गुप्ता, सावित्री देवी, इंद्रा देवी, उर्मिला देवी, रजनी देवी, धर्मेंद्र कपरदार, देवेंद्र प्रसाद नायक, नाम किशोर मांझी, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। बाद में संघ ने बीडीओ को मांगपत्र सौपा।

Related posts

उपायुक्त ने सुनी मुआवजा की राशि नहीं मिलने, जमीन की एडवांस रकम वापस नहीं करने सहित अन्य शिकायतें

admin

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

सरला बिरला ने मनाया स्थापना दिवस, टॉपर्स को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

admin

Leave a Comment