रिपोर्ट : रंजन वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक) : अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटरवार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में छापामारी अभियान चलाया। सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक मकान से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की गई। छापामारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब कुल 40.125 लीटर, नकली ई.ए.एल. (Excise Adhesive Label), विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर तथा ढक्कन जब्त किए गए। बरामद सामग्री से अवैध शराब के निर्माण एवं पैकेजिंग से जुड़ी गतिविधियों की पुष्टि होती है। मामले में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा गहन जांच कर अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, महेश दास सहित अधीनस्थ उत्पाद बल के जवान शामिल थे।
