रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) :. पेटरवार चरगी विद्युत सब स्टेशन से जुड़े पेटरवार और कसमार की जनता दो दिनों से बिजली और पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण आम जनता को पानी और लाइन के जूझना पड़ रहा है।
गुरुवार को गोला डी वी सी से चरगी विद्युत सब स्टेशन तक लाई गई 33 के वी ए क्षमता की विद्युत तार और पोल को फोर लेन सड़क निर्माण में लगी एक हाइवा ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण चरगी विद्युत सब स्टेशन में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। 33 हजार के वी ए विद्युत तार के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चरगी विद्युत सब स्टेशन से पेटरवार, ओरदाना, कसमार के बगियारी ओर एग्रीकल्चर फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। चारों फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण एक और जहां लोगों के समक्ष बिजली और पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है वही दूसरी ओर खेतों में लगाई गई फसलों में किसान पटवन नहीं कर पा रहे है। दो दिनों से उत्पन्न हो रही विद्युत समस्या के कारण पेटरवार – कसमार के 39 गांवों के 10 हजार लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके चलते पेटरवार – कसमार के 10 हजार लोगों के समक्ष जल संकट पैदा हो गई है और ग्रामीण बिजली पानी को लेकर त्राहिमाम कर रहे है। हालांकि 33 हजार क्षमता वाले विधित पोल और तार में टक्कर मारने के बाद हाइवा चालक बाल – बाल बच गया लेकिन पेटरवार और कसमार के ग्रामीणों के समक्ष बिजली और पानी की समस्या उत्पन्न कर बैठा।