झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार : करंट की चपेट में आने से बैल की मौत

डिजिटल डेस्क

पेटरवार (ख़बर आजतक) ‘ पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के मुनगा बखरी गांव निवासी जेठु मांझी की बैल शुक्रवार को बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. जेठू मांझी ने बताया कि उसका बैल ट्रांसफार्मर के निकट जैसे ही पहुंचा कि वह करंट के चपेट में आ गया. ट्रांसफार्मर के बगल में आंगनबाड़ी केंद्र भी है. संयोग है कि उस समय केंद्र बंद हो गई थी. बच्चे घर जा चुके थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. जेठू ने कहा कि अभी खेती का दिन है. ऐसे समय में बैल का नहीं होना एक किसान के लिए बड़ी मुसीबत है। सरकार तत्काल मुआवजा दे ताकि तुरंत बैल की खरीद कर खेती किया जा सके.

उन्होंने घटना की सूचना पंचायत समिति सदस्य अंजली देवी और समाज सेवी मनीष टुडू, पेटरवार थाना और पशु चिकित्सक को दी है. मनीष टुडू ने कहा कि धान की खेती ही उनकी जीविका का मुख्य साधन है. जेठु मांझी ने आपदा प्रबंधन से मुआवजे की गुहार लगाई है, ताकि वह अपने नुकसान की भरपाई कर सकें। बिजली विभाग की जिम्मेदारी है कि बिजली विभाग को तुरंत तारों और ट्रांसफार्मर की स्थिति को सुधारना चाहिए.

Related posts

कांग्रेस पार्टी सदैव ही महिला सशक्तिकरण और महिला बिल को संसद से पारित किए जाने की पक्षधर रही: स्मिता बेहरा

admin

सरला बिरला में “लॉ एंड पब्लिक पॉलिसी” टॉपिक का आयोजन

admin

चतरा में हुई एनडीए के नेताओं की बैठक
जनार्दन पासवान की जीत की बनी रणनीति

admin

Leave a Comment