झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार : कुआं में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदमाकला पंचायत के सदमाखुर्द निवासी शास्त्री लाल महतो के सात वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत कुंआ में डूबने से हो गयी। बताया जाता है बृहस्पतिवार को सुबह 6:00 बजे अमित खाना खाकर स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। डैफोडिल पब्लिक स्कूल नर्सरी का छात्र था। अमित अपने तीन साथियों के साथ अपने घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर खेलने के लिए चला गया था।

इसी बीच कुंआ में झांकने के दौरान अमित अनियंत्रित होकर कुवां में गिर गया। अमित को कुवां में डूबता देख उसके साथी 12 वर्षीय दीपम महतो ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया किंतु असफल रहा। बच्चों के द्वारा बताए जाने पर गांव के लोग कुवां के पास पहुंचे तो दीपम को कुवां से बाहर निकाला जबकिं अमित तब‌ तक गहरे पानी मे चला गया। ग्रामीणों के द्वारा अमित कुमार को बाहर निकाल कर निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार लाया जहां पर डिप्टी में मौजूद डॉ संजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया।

पेटरवार पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो , पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा , भादरू महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो एवं पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश कुमार अकेला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को अपनी गहरी संवेदना ब्यक्त की। जीप सदस्य प्रहलाद महतो ने अंचलाधिकारी से दुरभाष पर बात कर सरकारी प्रावधन के तहत मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । रोते देखकर गांव का माहौल गमगीन हो गया।

Related posts

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में संत ज़ेवियर के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम*

admin

22 जनवरी को राँची होगा राममय: श्री महावीर मंडल

admin

Leave a Comment