कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेटरवार : केरल से आई टीम ने आईएसओ सर्टिफिकेशन के संबंध में दी जानकारी

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आई एस ओ प्रमाणपत्र विषय वस्तु पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, राज्य स्तरीय टीम के आदित्य रंजन, अरशद अंसारी, डी पी एम अभिषेक कुमार, केरल से आए विनीश, प्रीति, गायत्री, मुस्तफीर, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता व सदमा कला की मुखिया सावित्री देवी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तीनों पंचायत की मुखिया, उप मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और पंचायत सचिव शामिल रहे।
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मास्टर ट्रेनर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 50 पंचायतों को मॉडल पंचायत के रूप में चयनित किया गया है जिसमे पेटरवार प्रखंड के तीन पंचायत बुंडू, पेटरवार और सदमा कला शामिल है। कहा कि चयनित इन पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित करना हम सभी का दायित्व बनता है। कहा कि केरल की तर्ज पर इन मॉडल पंचायतों को विकसित किया जाएगा इसके लिए आप सभी को सहयोग करना होगा और बगैर आपके सहयोग से पंचायत को मॉडल नहीं बना सकते है। केरल से आए टीम के विनीश, प्रीति एवं गायत्री ने आई एस ओ सटीफिकेन के संबंध में विस्तार से पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी दी।

Related posts

पलामू पहुँचे चिराग, एनडीए प्रत्याशियों के लिए माँगा वोट

admin

हीट वेव से लोगों को बचाने के लिए ओआरएस युक्त जल की व्यवस्था

admin

बोकारो : 10 फ़रवरी से मजदूर मैदान सेक्टर -4 मे शुरू हो रही 21वां स्वदेशी मेला

admin

Leave a Comment