पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटवार (ख़बर आजतक़) : पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा (उम्र 25 वर्ष), पिता गुलचंद कुमार मिश्रा को टांगी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। चचेरा भाई निखिल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो हम लोग फोन किया तो फोन नॉट रीचेबुल बताने लगा। रात लगभग 11 बजे ग्रामीणों को उसका शव बीलहोर टांड जंगल में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के द्वारा परिजनों को जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों ने फुसरो जेनामोड रोड को जाम कर दिया गया। जाम को प्रशासन के द्वारा समझा बूझकर हटाया गया। वहीं पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा की तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो जिला पुलिस की विशेष टीम भी मौके पर पहुंची। मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड (न्यूटन डॉग) की सहायता ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक का शव तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में इस जघन्य हत्याकांड के बाद भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।