अपराध कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेटरवार के व्यापारी सुशील अग्रवाल पर लूटपाट की नियत से 10 अपराधिओं नें किया हमला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमियां (ख़बर आजतक): बोकारो जिला के पेटरवार निवासी राशन के थोक विक्रेता करीब 45 वर्षीय सुशील अग्रवाल चार पहिया वाहन से गोमियां ललपनियां मुख्य मार्ग स्थित जमकडीह तगादा के लिए शुक्रवार को गए थे. उसी क्रम में रास्ते में करीब दस व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी से निकालकर हथियार से उनके सर पर वार किया. जिससे उनका सर लहूलुहान हो गया और वे खून से लथपथ हो गए. लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. आनन-फानन में उनके चालक ने गोमियां की स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया.
वही इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.

Related posts

बोकारो : योग से निरोग रहकर सुखमय समाज एवं सबल राष्ट्र निर्माण संभव: धर्मवीर

admin

शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए झामुमो ने राँची के दुर्गा मंदिर में किया हवन-पूजन

admin

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीपीएस बोकारो ने फिर लहराया अपनी शैक्षणिक गरिमा का परचम

admin

Leave a Comment