झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार के सभी पूजा पंडालो में सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के आसपास के क्षेत्र में ‌खत्री टोला, गुरुजुवा, मेला टांड़, मठ टोला, तेनु चौक, सदमा कला , अक्षया , ओरदाना एवं दाडित में मां दुर्गा की भक्ति में का वातावरण हो गया है। हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में डूबा है। नवरात्रि की धूम मची हुई है। हर भक्त, शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है। आरती के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। श्रद्धालु ने दुर्गा माता का पंडाल पहुंचकर सुख, समृद्धि की मनोकामना करते हुए माता से आर्शीवाद मांग रहे है। मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा-अर्चना


शुक्रवार को ब्रह्मचारिणी के रूप की पूजा की गयी है। मंदिर, पूजा पंडाल व घरों में भी मां कुलदेवी की पूजा की गई। पुजा की घंटियां सुबह से ही वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं। पूजा पंडालून में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों एवं महिलाओं की उमड़ी भिड़।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र के पर्व पर भारी उल्लास देखा जा रहा है। मंदिरों की आकर्षक ढंग से सजावट पुजा पंडालों में रोशनी से जगमग हो गयी है। सभी दुर्गा पंडालों में रात्रि में जागरण, बच्चों का कार्यक्रम एवं नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

उत्पाद समिति के चेयरमैन बनें सुबोध जयसवाल

admin

वेदांता ग्रुप की हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने जयपुर में अनिल अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए आरसीए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

admin

बीएसएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment