झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

पेटरवार गणेश उत्सव के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार गणेश पूजा समिति पेटरवार खत्री टोला में शनिवार को गणेश उत्सव के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। खत्री टोला रुकाम रोड स्थित पूजा पंडाल से आचार्य महादेव चटर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के बाद पूजा स्थल से कलश शोभा यात्रा शुरु हुई। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी कन्याओं ने वरुण देवता की पूजा-अर्चना के बाद माथे पर कलश लेकर निकली तो पूरा वातावरण भगवान गणपति बप्पा के जयकारे से गुंजायमान हो उठा।

कलश यात्रा शुरू हुई, जो पेटरवार कसमार मेन रोड, ठाकुर टोला , पटवा टोला, पुजा भंडार गली , मठ टोला ,बक्सी टोला, दुर्गा मंदिर खत्री टोला होते हुए राजा तालाब तक गयी। तलाब में आचार्य श्री महादेव चटर्जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने-अपने कलश में जल भरे और पूजा पंडाल में स्थापित किया। कलश यात्रा में शामिल सभी युवतियां व महिलाएं पीले वस्त्र धारण की हुईं थीं। कलश यात्रा में सभी श्रद्धालु भगवान गणेश का जयकारा लगाते चल रहे थे। कलश यात्रा में विधायक पुत्र शशि शेखर भी शामिल हुए। उन्होंने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी। कहा कि भगवान गणेश सबका कल्याण करेंगे। यात्रा को देखने सड़क पर भारी भींड़ उमड़ पड़ी। कलश यात्रा की समाप्ति के बाद समिति के द्वारा सभी माता-बहनों एवं भक्तों के बीच फल वितरण किया गया। आयोजित गणेश पूजनोत्सव से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया है। शोभा यात्रा के साथ पूजा कमिटी के सदस्यों समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। उधर भगवान गणेश की प्रतिमा का दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

Related posts

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने किया गरीब और असहाय के बीच वस्त्र का वितरण

admin

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रणधीर वर्मा चौक से गोल बिल्डिंग तक अवैध कट को बंद करने व डिवाइडर की हाइट बढ़ाने का निर्णय

admin

बोकारो : बेटे की याद में हर वर्ष बांटते हैँ हेलमेट, लोगो को करते हैँ जागरूक

admin

Leave a Comment