झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार गणेश पूजा उत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार गणेश पूजा समिति खत्री टोला काली मंदिर रुकाम रोड स्थित गणेश उत्सव पूजा समिति के द्वारा गणेश उत्सव के पहले दिन शनिवार की रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर जूनियर बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता साथ ही महान जादूगर जमुना दास जी महाराज द्वारा जादू कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं छोटे-छोटे बच्चों अपने नृत्य पर छोटे बच्चों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति एवं पंचायत समिति सदस्य रश्मि देबी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा की आज के बच्चे की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। सिर्फ उन्हें स्थान मिलने चाहिए। इसमें छोटे-छोटे बच्चे अत्यंत प्रतिभावान हैं। उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य घर वालों ने किया है। वे धन्यवाद के पात्र हैं। बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनके उज्जवल भविष्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बच्चों ने रिकॉडिग नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत करने पर समिति के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल टीचर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

admin

मैनहर्ट कंपनी ने विधायक सरयू राय पर लगाया 100 करोड़ के मानहानि का दावा, सरयू राय ने इस दावे को बताया गलत

admin

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी युवा संगठन ने निकाला बाइक रैली, 500 से अधिक युवा हुए शामिल

admin

Leave a Comment