झारखण्ड दुर्घटना पेटरवार बोकारो

पेटरवार : ट्रैक्टर के चपेट में आने से मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार : पेटरवार ओरदाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट – पेटरवार मुख्यमार्ग में ट्रैक्टर कि चपेट में आने से पुत्र की हुई दर्दनाक मौत हो गया। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार शाम साढे चार बजे कि है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरदाना निवासी सोहन ठाकुर कि पत्नी चांदनी देवी (35) एवं पुत्र श्याम ठाकुर (13) अपना मायके गोला थाना क्षेत्र के कोराम्बे जाने के लिए घर से निकल कर ओरदाना चौक में उत्क्रमित मध्य विधालय ओरदाना के पास सड़क के किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान ओरदाना पंचायत के सिसियारी गांव का चालक खिरोधर महतो का पुत्र तरुण महतो ट्रैक्टर चलाते हुए खुट्टाबाबा से पेटरवार कि ओर जा रहा था। इसी दौरान नशे में पूरी तरह से धुत चालक तरुण महतो ने सड़क किनारे खडे मां और पुत्र को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ में जोरदार टक्कर मारते हुए स्कूल गेट को तोड़ते हुए स्कूल के अंदर घुस गया । जिससे मौके पर बेटा श्याम ठाकुर कि मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों के द्वारा घायल मां चांदनी देवी को पेटरवार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्थिति को देखते हुए डॉ. ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान मां चांदनी देवी की मौत हो गई । स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया।

Related posts

बीआईटी के खेल महोत्सव के दूसरे दिन टीम यूरेका व टीम रोप वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, टीम रोप वॉरियर्स ने जीता खिताब

admin

भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, बुनकरों को किया सम्मानित

admin

उपायुक्त व एसएसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

admin

Leave a Comment