कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

पेटरवार: ताजिया का जुलूस हाइटेंशन तार से सटने से 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

पेटरवार (ख़बर आजतक): पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको में शनिवार अहले सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालते वक्त बड़ा हादसा हो गया. ताजिया उठाने के क्रम में उपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन में सट गया. तार के सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट कर गया जिससे करीब 10 लोग घायल हो गये हैं.घटना के बाद मौजूद लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया.अस्पताल में एम्बुलेंस मौजूद नहीं रहने को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है. घायलों मे 4 की मौत हो चुकी है जबकि 3 की स्थिति गंभीर बानी हुई है.मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई है. बताया जा रहा है कि जिया को इमामबाड़ा शिफ्ट करने लोग जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. मरने वालों में आसिफ रजा (21 वर्ष), एनामुल रब (35 वर्ष), गुलाम हुसैन (18 वर्ष), साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल है.

Related posts

सरला बिरला विवि द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

admin

बोकारो : डीपीएस बोकारो में गीत-संगीत व नृत्य-प्रस्तुतियों के साथ बच्चों ने मनाया क्रिसमस उत्सव…

admin

Lok Sabha Election 2024 Date: झारखंड में कितने चरणों में और कब होंगे लोकसभा चुनाव? जानें- पूरा शेड्यूल

admin

Leave a Comment