रिपोर्ट : पंकज सिन्हा
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार पंचायती राज विभाग के निर्देश पर सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के 23 पंचायतों में बाल सभा का अयोजन किया गया। इसी निमित्त पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत में बाल सभा का आयोजन राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में किया गया। राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में आयोजित बाल सभा के दौरान पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। बाल सभा के माध्यम से स्थानीय विकास योजना में बच्चों की आवाज को प्रयाप्त रूप से सुनने की प्रक्रिया को पंचायती राज में शुरुआत की जा रही हैं ताकि उनकी समस्याओं पर समझ विकसित करना बाल सभा का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी के तहत बुंडू में मुखिया निहारिका सुकृति, पेटरवार में मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, सदमा कला में मुखिया सावित्री देवी, चरगी में मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, दारीद में मुखिया गोपाल मुंडा, ओरदाना में मुखिया इंद्रा देवी के देखरेख में बाल सभा का अयोजन कर बच्चों को सबकी योजना सबका विकास के साथ – साथ सांप, लूडो सहित अन्य खेलों का प्रदर्शन कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोजगार सेवक तब्बुसूम, फेसिलेटर दीदी सुप्रिया व ममता देवी,आंगनबाड़ी सेविका,स्कूल के शिक्षक के साथ अलग अलग स्कूलों के बच्चें भी उपस्थित रहें।