पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सृजन संस्था, बोकारो द्वारा शनिवार को प्रखंड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लीला जानकी पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पैराडाइस पब्लिक स्कूल और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों को कारगिल विजय और पर्यावरण विषय पर चित्र बनाने को कहा गया।

प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे और चयनित छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर स्कूल प्रतिनिधियों ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ऐसे आयोजनों की भूमिका को सराहा। निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार सुदीप सिन्हा उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी पंकज सिन्हा, अरुण सिन्हा और शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।