झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

पेटरवार में रथ यात्रा की तैयारी पूरी, कलश यात्रा के साथ भक्ति उत्सव का शुभारंभ

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार न्यू बस स्टैंड में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी देखी गई।

कलश यात्रा न्यू बस स्टैंड से प्रारंभ होकर प्रखंड कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर गंगेश्वर तालाब तक गई, जहां पंडित राजेश गुरु द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। इस दौरान कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश में जल भरकर श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ की जयघोष के साथ यात्रा को पूर्ण किया। तत्पश्चात कलश लेकर सभी श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर पहुंचे।

शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथ पर सवार होंगे, और श्रद्धालु उनका दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र में विशेष मेले और रथ यात्रा उत्सव का आयोजन होता है, जिसमें पेटरवार सहित आसपास के गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रसाद वितरण किया जाएगा और रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन होगा, जिसमें भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियां भक्तों को भावविभोर करेंगी।

इस आयोजन को सफल बनाने में रथ कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है। क्षेत्र में रथ यात्रा को लेकर विशेष उत्साह और धार्मिक माहौल बना हुआ है।

Related posts

बोकारो : मारवाड़ी युवा मंच शाखा एवं उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वधान में मंच मिलन समारोह आयोजित

admin

बोकारो इस्पात संयंत्र में संकट: उत्पादन ठप, गैस पाइपलाइन सुरक्षा पर मंडराया खतरा

admin

झारखण्ड : पूरे परिवार के साथ मेरे भाई के शादी के रिसेप्शन में चांडिल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

admin

Leave a Comment