कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पेटरवार में राहुल गाँधी का किया गया भव्य स्वागत

राहुल गांधी के एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार में राहुल गाँधी सहित भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव इसराफील अंसारी उर्फ बबनी के अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में प्रखंड सहित गोमिया के विभिन्न क्षेत्र से आए समर्थकों ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया।
पेटरवार तेनु चौक पर दोपहर बारह बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व ग्रामीण पहुँचने लगे थे गाँवों से भी महिला-पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग लोग पहुंचे रहे थे और एन एच 23 के दोनों तरफ राहुल गांधी के एक झलक पाने के लिए काफी लोग खड़े थे। इस तरह लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
पेटरवार तेनु चौक पर कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, प्रखंड अध्यक्ष सब्बीर अंसारी, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दस पंचायतों के विधायक प्रति निधि कमलेश प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिन्हा लाल रजवार, रवि शंकर सिन्हा, वारिश आलम, सन्यासी महथा, इरफ़ान अंसारी,
भाकपा नेता पंचानन महतो, आंदोलनकारी इफ़्तेख़ार महमूद, प्रखंड सचिव महेन्द्र मुंडा, अजीत कुमार महतो, अनंत कुमार सिन्हा, महादेव महतो, चूमन महतो आदि काफी संख्या में पहुंचे और न्याय यात्रा का स्वागत किये

Related posts

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

पंचायत सेवक आत्महत्या मामला: संजय मेहता की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

admin

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों चचेरे भाई की हुई दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment