पंकज सिन्हा, पेटरवार
पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार थाना क्षेत्र के लावागढ़ा मांझी टांड़ निवासी प्रकाश टुडू की 20 वर्षीय पत्नी सरस्वती मुर्मू की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। सरस्वती की शादी पिछले वर्ष मई माह में हुई थी। मृतका 8 माह की गर्भवती भी थी।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह जब सरस्वती कमरे से बाहर नहीं आई तो ससुर ईशर मांझी उसे देखने कमरे में गए, जहां उन्होंने देखा कि सरस्वती ने कपड़े की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

परिवार वालों ने बताया कि घटना से पहले सरस्वती अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। मृतका का मायका महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के दाराह बेड़ा गांव में है। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और शव देखने के बाद लौट गए।
मामले की सूचना मिलते ही पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को बुधवार को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल है। वहीं मृतका की मौत को लेकर कई सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।