झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

पेटरवार में सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार सावन मास के अंतिम सोमवारी को पेटरवार,दांतू एवं उतासारा के हज़ारों श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर से जल उठाकर बजे बजे के साथ कांवरिया पदयात्रा करते हुए श्रद्धालुओं को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार वन विभाग के सामने स्वागत किया और उनके साथ पैदल यात्रा भी किये। वहीं जगह-जगह पर फलों का एवं शरबतों का स्टाल लगा हुआ था। वही बोल बम हर हर महादेव के नारे से वातावरण गूंज उठा। वहीं भगवान शिव की भक्ति को समर्पित सोमवार के दिन पेटरवार प्रखंड के आसपास शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी। पेटरवार प्रखंड स्थित विशेश्वर महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

लोग सुबह से मंदिर में पहुंचकर प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे थे। भक्तों ने शिवलिंग पर पुष्प, दूध, बेलपत्र, अक्षत और शहद अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर महिलाओं में विशेष आस्था और श्रद्धा देखी गई। सुबह से तेज बारिश होने के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी । सावन के महीने में विशेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक का विशेष महत्व बताया जाता है।हर रोज लोग यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। हालांकि सावन के दिनों में मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही है। शिव की भक्ति का सावन के माह का सबसे अच्छा दिन और शिव का सबसे प्रिय दिन का मान्यता है कि भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है। इसलिए इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से उनकी अपार कृपा मिलती है।सावन के महीने का शिव भक्तों को इंतजार रहता है। मान्यता है कि सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करने से सभी मुराद पूरी होती है।

Related posts

गोमिया : सड़क दुर्घटना में नवजात शिशु सहित तीन घायल

admin

हेल्पिंग हैंड्स द्वारा श्मशान घाट काली मंदिर के परिसर में किया गया पौधरोपण

admin

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दो छात्रों ने यूपीएससी में सफल होकर बढ़ाया मान, बोले प्राचार्य समरजीत जाना ‐ “यह सफलता जेवीएम के अन्य छात्रों के प्रेरणा का काम करेगी”

admin

Leave a Comment