झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार में होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातवरण में हुआ सम्पन्न

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार एवं आसपास के क्षेत्रों में आपसी भाईचारा व रंगों का त्यौहार होली शांति व सौहार्दपूर्ण वातवरण में सम्पन्न हुआ। रविवार की रात कई जगहों पर होलिका दहन किया गया। किंतु सोमवार पूर्णिमा तिथि के कारण मंगलवार को कहीं-कहीं होली मनाया गया। मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति पटवा टोला में युवाओं के द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। जबकिं ठाकुर टोला एवं नवयुवक क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कीर्तन मंडलियों के द्वारा झाल,मजीरा व ढोल के साथ नगर भ्रमण कर एक से बढ़कर एक होली गीत गए। संध्या में लोगों ने एक दूसरे के घर घर जाकर रंग गुलाल लगाकर तरह-तरह के पकवान खाकर होली की शुभकामनाएं व बड़ो से आशीर्वाद लिया।

Related posts

विधायक लोबिन हेंब्रम को खरोंच भी आया तो जल उठेगा झारखंड : विजय शंकर

admin

“राँची में हुआ जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 का भव्य आयोजन”

admin

दोमुहानी संगम घाट का हुआ उद्घाटन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा स्वर्णरेखा घाट बनेगा विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल

admin

Leave a Comment