अपराध झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार के रघुनाथपुरम में चोरों का आतंक

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार रघुनाथपुरम आवासीय कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने रविवार को दो घरों और प्रदान स्वयं सेवी संस्था के कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर लाखों रूपये के मूल्य की संपति चोरी कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पेटरवार पुलिस को दे दी गई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा चोरी की घटना की विस्तृत जानकारी ली।


अज्ञात चोरों ने रघुनाथ पुरम लीला जानकी रोड पर स्थित कुमार दीपक सिन्हा के आवास में किराए के मकान में रह रहे प्रदान संस्था के एक कर्मचारी ज्योत्सना जायसवाल के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तथा ऊपर ताले में रह रहे भाडेदार के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।और घर में रखे आलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख रूपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली। चोरों ने बच्चे के गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे गए करीब 15 हजार रूपये भी चोरी कर ली। बता दे कि दीपावली के मौके पर ज्योत्सना जायसवाल घर में ताला लगा कर अपने घर गई हुई थी।
अज्ञात चोरों के गिरोह ने इसी गली के अंतिम छोर पर स्थित स्व हीरालाल वर्मा की पत्नी सबिता देवी के आवास को निशाना बनाया और मुख्य द्वार में लगे ताला को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखे बकसे ओर आलमीरा को तोड़कर उसमें बेटी की शादी के लिए रखे सोने चांदी के जेवरात सहित बर्तन, नगदी ओर नए कपड़ों की चोरी कर फरार हो गए। पेटरवार पुलिस चोरी की घटना की तहकीकात में लगी हुई है।

Related posts

रामनवमी पर जेसीआई ने लगाया शिविर

admin

GGSESTC कांड्रा मे उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

admin

छात्र कल के मशाल वाहक हैं: समरजीत जाना

admin

Leave a Comment