खेल झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार लीजेंडस को पेटरवार टानटनस ने 6 विकेट से हराया

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में दिन गुरुवार को स्व: ललित प्रकाश एवं स्व: विनोद राणा मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का छठा मैच पेटरवार टाइटनस एवं पेटरवार लीजेंडस के बिच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शांतिलाल जैन ने खिलाड़ियों का परिचय कर किया ।

मुख्य अतिथि शांतिलाल जैन ने सभी टीम के खिलाड़ियों से कहां की खेल भावनाओं से खेले मेरी शुभकामनाएं पूरे टीम के साथ है। वहीं मैच के पहले बल्लेबाजी करते हुए पेटरवार लीजेंडस 12 ऑवरों में 99 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य को पीछा करते हुए वही पेटरवार टानटनस ने 15 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल किया। वही खेल देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। और खेल का मजा ले रहे थे।

Related posts

अपनी भाषा एवं संस्कृति के रक्षार्थ बांग्ला भाषियों ने छेड़ा आंदोलन

admin

आदिवासी संगठन का सरना धर्म कोड की मान्यता को लेकर 30 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

admin

संवेदकों के भुगतान में देरी पर झारखण्ड चैम्बर की चिंता, सरकार से शीघ्र समाधान की मांग

admin

Leave a Comment