खेल झारखण्ड पेटरवार बोकारो

पेटरवार लीजेंडस को पेटरवार टानटनस ने 6 विकेट से हराया

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में दिन गुरुवार को स्व: ललित प्रकाश एवं स्व: विनोद राणा मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का छठा मैच पेटरवार टाइटनस एवं पेटरवार लीजेंडस के बिच खेला गया। इस मैच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री शांतिलाल जैन ने खिलाड़ियों का परिचय कर किया ।

मुख्य अतिथि शांतिलाल जैन ने सभी टीम के खिलाड़ियों से कहां की खेल भावनाओं से खेले मेरी शुभकामनाएं पूरे टीम के साथ है। वहीं मैच के पहले बल्लेबाजी करते हुए पेटरवार लीजेंडस 12 ऑवरों में 99 रन का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य को पीछा करते हुए वही पेटरवार टानटनस ने 15 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल किया। वही खेल देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे। और खेल का मजा ले रहे थे।

Related posts

राँची की बेटी रिया तिर्की ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स झारखण्ड 2025

admin

शहजादा अनवर के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला शिष्टमंडल, राज्य में अल्पसंख्यक आयोग के गठन का किया आग्रह

admin

गोमिया : शांति समिति की बैठक सम्पन्न, मुहर्रम जुलूस को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

admin

Leave a Comment